उत्तर प्रदेश

बाबर अली के परिवार को 2 लाख रुपए देगी योगी सरकार

Sakshi
28 March 2022 2:40 PM
बाबर अली के परिवार को 2 लाख रुपए देगी योगी सरकार
x

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पीट पीट कर मार डाले गए मुस्लिम युवक बाबर अली के परिवार को योगी सरकार 2 लाख रुपए देगी। बता दें कि भाजपा के पक्ष में वोट देने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने को लेकर हुए विवाद के बाद मुस्लिम युवक बाबर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने पहले ही मामले की जांच का आदेश दे दिया है।

रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही निवासी बाबर अली से भाजपा के पक्ष में वोट देने और जीत पर गांव में मिठाई बांटकर पटाखे फोड़ने को लेकर 21 मार्च को पड़ोसियों से विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। इसमें बाबर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान 25 मार्च को उसकी मौत हो गई थी।

Next Story