- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- योगी सरकार ने कई IAS...
योगी सरकार ने कई IAS अफसरों का किया तबादला, कई जिलों के डीएम बदले, देखिए- लिस्ट
उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से तकरीबन आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. जिसमें जिलाधिकारियों को शामिल किया गया है. शनिवार देर रात हुए इन आईएएस अधिकारियों के तबादलों में 6 जिलों के डीएम को शामिल किया गया. वहीं इससे एक दिन पहले शुक्रवार को तकरीबन 9 जिलों के डीएम का तबादला हुआ था.
देखिए- लिस्ट
शनिवार देर रात हुए इस प्रशासनिक फेरबदल में आगरा, प्रयागराज, मथुरा, हमीरपुर, महोबा और मुरादाबाद में नए डीएम को तैनाती दी गई है. अब हुए नए बदलाव में अभी तक आगरा जिले की कमान संभाल रहे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज के डीएम का पदभार सौंपा गया है. वहीं अब तक उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार संभाल रहे भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा का जिलाधिकारी पद दिया गया है.
वही आज रविवार सुबह जिन आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है वो इस प्रकार है.
IAS स्थानांतरण- स्थानांतरण में हुआ सशोधन
अंकित अग्रवाल बिजनौर के डीएम बनाए गए
रवींद्र मांदर रामपुर के डीएम बने रहेंगे
चंद्र भूषण त्रिपाठी प्रशासक शारदा सहायक कमांड बने
संजय खत्री एसीईओ नोएडा बनाए गए।
डॉ चंद्रभूषण DM हमीरपुर से विशेष सचिव वन एवं पर्यावरण बने
नितिन गौड़ नगर आयुक्त ग़ाज़ियाबाद को VC पिलखुआ हापुड़ बनाया गया
विक्रमादित्य सिंह मलिक CDO ग़ाज़ियाबाद से नगर आयुक्त ग़ाज़ियाबाद बने