- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- IPS वैभव कृष्ण हुए...
IPS वैभव कृष्ण (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक साल तीन माह से सस्पेंड चल रहे आईपीएस वैभव कृष्ण को बहाल कर दिया है. आईपीएस वैभव कृष्ण 9 जनवरी 2020 को सस्पेंड हुए थे और जब वो सस्पेंड हुए थे तब एसएसपी गौतम बुद्ध नगर के पद पर तैनात थे. वैभव कृष्ण गौतम बुद्ध नगर के अंतिम एसएसपी थे जिसके बाद यहाँ कमिश्नरी सिस्टम लागू हो गया और वरिष्ठ आईपीएस अलोक सिंह को यहाँ का पुलिस कमिश्नर बनाया गया जो की मेरठ रेंज के आईजी के पद पर तैनात थे.
2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण ने पांच आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए थे. वैभव कृष्ण के आरोपों की जांच मौजूदा डीजीपी और तत्कालीन निदेशक विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी ने की थी. एसआईटी ने पांच में से दो आईपीएस अधिकारियों अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उनके खिलाफ विस्तृत जांच के आदेश दिए गए थे. इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की हुई है, जिसकी जांच चल रही है.