उत्तर प्रदेश

Yogi Oath LIVE : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में 52 मंत्री होंगे, बृजेश पाठक और केशव मौर्य डिप्टी सीएम, देखिए- फाइनल लिस्ट

Arun Mishra
25 March 2022 3:08 PM IST
Yogi Oath LIVE : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में 52 मंत्री होंगे,  बृजेश पाठक और केशव मौर्य डिप्टी सीएम, देखिए- फाइनल लिस्ट
x
योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे.

उत्तर प्रदेश की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री (Yogi New Cabinet Minister) भी शपथ लेंगे. इसमें कुछ पुराने के साथ नए चेहरों को मौका दिया जाना तय है.

योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे. योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया है.

योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्री शपथ लेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनेंगे.

डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक

कैबिनेट मंत्री- सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु

राज्य मंत्री- मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल की लिस्ट आई सामने, देखिए- सबसे पहले


ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री

ब्रजेश पाठक फ्रंट फुट पर खेलने वाले नेता हैं। वह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रहे हैं। वो मौके पर चौका लगाने में कभी पीछे नहीं रहते। कहा जाता है कि दिनेश शर्मा ब्राह्मणों को बीजेपी के पीछे उस स्तर तक गोलबंद नहीं कर सके जितनी उम्मीद थी जो ब्रजेश पाठक से पूरी हो सकती है।




Next Story