- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- योगी को फिर से मिलेगी...
लखनऊ: किसान आंदोलन, लखीमपुर हिंसा सहित तमाम आरोपों को झेलते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जनता ने एक बार फिर भरोसा जताया है। लखीमपुर हिंसा को दरकिनार करते हुए जनता आगामी चुनाव के बाद सत्ता की कुर्सी पर एक बार फिर आदित्यनाथ योगी को बैठा देखना चाहती है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में जनता का बीजेपी पर भरोसा कायम है।
भाजपा के खाते में आ सकती 241 से 249 सीटें: एबीपी
न्यूज सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा को 41 फीसदी वोट हासिल हो सकता है, जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 32 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी के खाते में 15 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जा सकते हैं। सीटों के लिहाज से अगर देखें तो भाजपा के खाते में 241 से 249 सीटें जा सकती है। समाजवादी पार्टी के हिस्से में 130 से 138 सीटें आ सकती है। जबकि बसपा 15 से 19 के बीच और कांग्रेस 3 से 7 सीटों के बीच सिमट सकती है। सितंबर के पहले सप्तहा में एबीपी न्यूज सी-वोटर के सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिलती दिखी थी, वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 109-117 सीटें मिलती दिखी थी। बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिलती दिखी थी।
42 फीसदी वोट प्रतिशत के आसार:
वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को करीब 42 फीसदी, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 30 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी को 16 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट शेयर हासिल होने की उम्मीद जताई गई थी। अगर सितंबर के सर्वे और अक्टूबर के सर्वे की तुलना करें तो भाजपा को करीब 18-20 सीटों का घाटा होता दिख रहा है। हालांकि, वोट फिसदी में बहुत बड़ी गिरावट नहीं है। एक महीने में महज एक फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई है। वहीं, सपा को इस एक महीने में 20 ,सीटों का फायदा होता दिख रहा है। अगर वोट फीसदी की बात करें तो सपा को दो फीसदी का फायदा होता दिख रहा है।