उत्तराखण्ड

बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम घोषित, तलाश में पुलिस कई जगह मार चुकी छापे

Arun Mishra
27 Aug 2022 7:43 AM GMT
बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम घोषित, तलाश में पुलिस कई जगह मार चुकी छापे
x
उत्तराखंड पुलिस बॉबी के बारे में इन्फॉर्मेशन देने वाले को इनाम के पैसे देगी.

उत्तराखंड पुलिस ने यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) पर देहरादून में यातायात बाधित करके सड़क पर शराब पीने के मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बॉबी के खिलाफ 21 अगस्त को गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. उत्तराखंड पुलिस बॉबी के बारे में इन्फॉर्मेशन देने वाले को इनाम के पैसे देगी.

देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट ले लिया लिया है. उत्तराखंड पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उनके घर पर भी छापा मारा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है.

सोशल मीडिया (Media) पर प्रसारित एक वीडियो में बॉबी कटारिया के मसूरी किमाडी मार्ग पर बीच सड़क पर कुर्सी टेबल लगाकर शराब के सेवन के साथ यातायात को बाधित किया. सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए नशे की हालत में लापरवाही और उतावलेपन से बाइक चलाई जा रही थी. उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस (Police) अधीक्षक देहरादून (Dehradun) ने प्रभारी निरीक्षक कैण्ट को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिस पर बॉबी कटारिया के विरुद्ध थाना कैण्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया.

इसके बाद बॉबी कटारिया को नोटिस जारी किये गए लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और न ही बयान के लिए विवेचना अधिकारी से समक्ष उपस्थित हुआ. इस पर आरोपित के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट के बाद से वह फरार है. ऐसे में वरिष्ठ पुलिस (Police) अधीक्षक देहरादून (Dehradun) ने बॉबी कटारिया पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.

बॉबी उस समय चर्चा में आए थे, जब उनके ऊपर स्पाइसजेट प्लेन में स्मोकिंग करने का भी आरोप लगा था। एयरलाइन्स ने बताया था कि जनवरी में उन्होंने पूरे मामले की जांच की थी और कटारिया को अगले 15 दिनों तक फ्लाइट में ट्रेवल करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि कटारिया ने इस पर अपना जस्टिफिकेशन दिया था।

बॉबी ने कहा था, "जिस वीडियो में मैं स्मोक करते हुए नजर आ रहा हूं, वो नॉर्मल फ्लाइट नहीं है। यह एक डमी प्लेन था, जो दुबई में मेरी शूटिंग का हिस्सा था। मैं आप सबसे पूछना चाहता हूं कि एक लाइटर कैसे प्लेन के अंदर जा सकता है? लाइटर को स्कैनर में डिटेक्ट कर लिया जाएगा। सिगरेट को कैरी किया जा सकता है, लेकिन लाइटर को नहीं। यह वीडियो 2019-20 का है।"

Next Story