उत्तराखण्ड

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड में कर्नल अजय कोठियाल होंगे 'आप' के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

Arun Mishra
17 Aug 2021 8:52 AM
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड में कर्नल अजय कोठियाल होंगे आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार
x
कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

देहरादून. उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव ( Uttarakhand Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज बड़ा ऐलान किया है. दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. वहीं, खुद को आप पार्टी की तरफ से सीएम फेस बनाने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व का दिन है. मुझे पार्टी ने बड़ी जिम्‍मेदारी दी है. मैंने बहुत चैलेंज देखें हैं और लड़ाईयां लड़ी हैं. मुझे पॉलिटिक्स नहीं आती, लेकिन केदारनाथ त्रासदी से बहुत कुछ सीखा है.

आपको बतादें एक दिन पहले केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया था कि आम आदमी पार्टी एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। इसी के साथ आप पहली ऐसी पार्टी बन गई है जिसने राज्य में होने वाले चुनाव के लिए अपने सीएम उम्मीदवार का नाम जारी किया।


Next Story