अल्मोड़ा

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक का निधन

Shiv Kumar Mishra
12 Nov 2020 3:27 PM IST
उत्तराखंड में बीजेपी विधायक का निधन
x
उत्तराखंड के बीजेपी विधायक का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है.

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. अब उत्तराखंड के बीजेपी विधायक का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है.

उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था. दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल में उनका कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा था. हालांकि इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.

सुरेंद्र सिंह जीना अल्मोड़ा जिले में सल्ट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे. वहीं कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था. उनकी पत्नी का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था. वहीं अब कोरोना के कारण 50 वर्ष की उम्र में सुरेंद्र सिंह जीना ने भी दम तोड़ दिया.बता दें कि सुरेंद्र सिंह जीना काफी लोकप्रिय नेता थे. सुरेंद्र लगातार तीसरी बार विधायक के रूप में चुने गए थे. अपने क्षेत्र में उनका काफी दबदबा देखा जाता था.


Next Story