उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: देवप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, कई दुकानें क्षतिग्रस्त, IIT की बिल्डिंग भी हुई ध्वस्त

Arun Mishra
11 May 2021 7:05 PM IST
उत्तराखंड: देवप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, कई दुकानें क्षतिग्रस्त, IIT की बिल्डिंग भी हुई ध्वस्त
x
बादल फटने से क्षेत्र में गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. देवप्रयाग में बादल फैट गया है. जिससे भारी नुक्सान हुआ है. कई दुकानें भी छतिग्रस्त हुईं हैं. आपको बतादें आज शाम से मूसलाधार बारिश हो रही थी. बादल फटने से क्षेत्र में गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया।

थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है।

वही, संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है। जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं है। कोरोना कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद थी। लेकिन फिर भी टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।



Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story