- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तराखण्ड
- /
- देहरादून
- /
- उत्तराखंड में...
उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 की मौत, गुजरात, झारखण्ड और कर्नाटक के हैं पेसेंजर, देखिए सूची
7 killed in helicopter crash , Uttarakhand, passengers, Gujarat, Jharkhand, Karnataka, see list
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश का मामला सामने आया है जहां अब तक सात लोगों की मौत की उत्तराखंड पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हो चुकी है. मरने वाले गुजरात, कर्नाटक और झारखंड के निवासी है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस प्रवक्ता ने बताया की अब तक हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 की मौत हो चुकी है. जिसमें 6श्रद्धालु और एक पायलट की मौत हो चुकी है. सभी शव को बरामद कर लिया गया है अभी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाया जा रहा है.
यात्री कहां के थे इसके बारे में उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी जुटा ली है. हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना11:45 बजे की बताई जा रही है. SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। उक्त हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था जिसमें 07 लोग सवार थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हेलीकाप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण:-
01.पूर्वा रामानुज
02.कृति ब्राड
03.उर्वी
04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह