देहरादून

बाबा रामदेव के दिव्य दंत मंजन पर लगा बड़ा आरोप, हाय राम समुद्रफेन की जगह क्यों की ये चीज इस्तेमाल, लीगल नोटिस दिया गया

Shiv Kumar Mishra
17 May 2023 2:16 PM IST
बाबा रामदेव के दिव्य दंत मंजन पर लगा बड़ा आरोप, हाय राम समुद्रफेन की जगह क्यों की ये चीज इस्तेमाल, लीगल नोटिस दिया गया
x

बाबा रामदेव के दिव्य दंत मंजन पर आरोप लगा है कि उसमें जो समुद्रफेन पड़ता है, वो एक तरह का जीव कटलफिश या उसका अवशेष है, जबकि उसे ग्रीन डॉट के साथ बेचा जा रहा है.

दिव्य दंत मंजन के डिब्बे पर समुद्रफेन के आगे ब्रैकेट में Sepia Officinalis लिखा होता है. समुद्रफेन पढ़ने पर समुद्री झाग जैसा लगता है. लेकिन Sepia Officinalis गूगल करने पर तो मछली जैसा कोई जीव दिख रहा है.

कुछ लोग कह रहे हैं कि ये उस जीव की हड्डी है, तो कुछ कह रहे हैं कि ये उसका कवच है. खैर, देखते हैं पतंजलि इस लीगल नोटिस का क्या जवाब देती है. ये है वो लीगल नोटिस जो पतंजलि, आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव को भेजा गया है.


Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story