- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तराखण्ड
- /
- देहरादून
- /
- दर्दनाक हादसे में दो...
देहरादून
दर्दनाक हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत, घर में मचा कोहराम
Shiv Kumar Mishra
27 Oct 2022 9:41 AM IST
x
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत सितारगंज में दो चचेरे भाइयों की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। बता दें कि यह लोग दीपावली मेला देखकर बुधवार को घर लौट रहे थे।
तभी इनकी बाइक रोडवेज बस से टकरा गई जिसमें बीकॉम और डी फार्मा कर रहे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जबकि उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों के मुताबिक संजय गंगवार डी फार्मा का छात्र था और सौरभ गंगवार बीकाम करता था। जैसे ही इस घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वह तुरंत सितारगंज अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने बताया कि संजय तथा सौरभ दोनों चचेरे भाई थे। इस घटना के बाद संजय और सौरभ के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Next Story