- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तराखण्ड
- /
- देहरादून
- /
- उत्तराखंड उपचुनाव...
उत्तराखंड उपचुनाव परिणाम: सात राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 1542 वोट से आगे
उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव सीट पर मतगणना जारी है। अभी तक कुल सात राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां कुल 14 राउंड की मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किया जायेगा। अभी तक के अपडेट के अनुसार, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है कांग्रेस के बसंत कुमार अब 1542 वोट से पीछे छूट गए हैं।
बीजेपी की पार्वती दास 18299 वोट के साथ पहले नम्बर पर हैं वहीं कांग्रेस के बसंत कुमार 16757 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। नोटा पर 713 वोट पड़े हैं। उत्तराखंड क्रांन्ति दल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नोटा के वोटों से पीछे चल रहे हैं। सात राउंड गिनती के बाद यूकेडी के अर्जुन देव को 457 समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद को 130 उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली को 57 वोट मिले हैं।
बता दें उत्तराखंड की बागेश्वर सीट BJP विधायक के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां सीधा मुकाबला BJP और कांग्रेस के बीच है।