- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तराखण्ड
- /
- देहरादून मे भारी बारिश...
उत्तराखण्ड
देहरादून मे भारी बारिश से गांव मे भरा पानी,SDRF ने फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया
Desk Editor
11 Aug 2022 11:51 AM IST
x
तहसील विकासनगर के छरबा गाँव मे बारिश से भरा पानी, SDRF ने फंसे हुए लोगों को पहुँचाया सुरक्षित।
आज गुरुवार को 112 देहरादून व तहसीलदार विकासनगर द्वारा प्रातः लगभग 04:00 बजे SDRF को सूचना दी गयी कि छरबा गाँव मे अतिवृष्टि के कारण कई जगह पर पानी भर गया है जिस कारण कुछ लोग घरों व अन्य स्थान पर फंस गए है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर फंसे हुए सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
Next Story