उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत अनशन पर बैठे, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

Special Coverage News
14 May 2019 8:45 AM IST
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत अनशन पर बैठे, कारण जानकर रह जाएंगे दंग
x
उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को एक घंटे अनशन पर बैठे रहे.

उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को एक घंटे अनशन पर बैठे रहे. अपने समर्थकों के साथ यहां एक पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठे रावत ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके 'मौन व्रत' के कारण राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को सद्बुद्धी मिलेगी.

रावत ने कहा, "राज्य में ऐसी जघन्य दलित विरोधी घटनाएं खत्म होनी चाहिए." आरोप है कि टिहरी जिले के एक 23 वर्षीय दलित युवक जितेंद्र दास को उच्च जाति के लोगों ने इसलिए पीट-पीट कर मार डाला क्योंकि वह उनके सामने कुर्सी पर बैठ कर भोजन कर रहा था. अगले दिन जब जितेंद्र दास का स्वास्थ्य बिगड़ा, उसे तत्काल देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसने पांच मई को दम तोड़ दिया.

Next Story