उत्तराखण्ड

अगर आपके अंदर भी है ओवरथिंकिंग की भावना और हमेशा रहते हैं तनाव में, तो नीम करोली बाबा के यह मूल मंत्र दिलाएंगे आप को तुरंत निजात

Smriti Nigam
30 May 2023 4:13 PM IST
अगर आपके अंदर भी है ओवरथिंकिंग की भावना और हमेशा रहते हैं तनाव में, तो नीम करोली बाबा के यह मूल मंत्र दिलाएंगे आप को तुरंत निजात
x
भगवान के अवतार माने जाने वाले नीम करोली बाबा के शिष्य देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैले हुए हैं.

भगवान के अवतार माने जाने वाले नीम करोली बाबा के शिष्य देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैले हुए हैं.नीम करोली बाबा के शिष्यों में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और एप्‍पल के को-फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स जैसे दिग्‍गज शामिल भी हैं.

बताया जाता है कि नीम करोली बाबा केक कैची धाम आश्रम में कोई भी आता है तो कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता है.नीम करोली बाबा के चमत्कारों के किस्से हर जगह मशहूर हैं.

हालांकि नीम करोली बाबा अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी ख्याति आज भी हर जगह फैली हुई है.नीम करोली बाबा के चमत्कारों को आज हर कोई जानता है और उनके द्वारा बताई गई बातों का लोग अनुसरण भी करते हैं.

उनकी बताई गई बातें लोगों को जीने की राह भी दिखाती हैं. उन लोग अपने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से निजात पाने के लिए नीम करोली बाबा के दर पर जाते हैं.

तनाव से निजात पाने के लिए अपनाएं करोली बाबा की ये बातें

बाबा नीम करौली अपने जीवन में तमाम समस्याओं के निजात पाने के लिए कई सारे तरीके बताए हैं और इन तरीकों को अपनाकर लोग चिंता मुक्त भी हो रहे हैं. आज की जो लाइफ स्टाइल है उसमें लोग हमेशा चिंता में घिरे रहते हैं और ओवरथिंकिंग का भी शिकार हो जाते हैं।

ऐसे में नीम करोली बाबा कुछ बातें बताते हैं जो आपको तुरंत राहत देंगी।मौजूदा स्थिति से खुश ना होने की आदत और हमेशा जो है उसका आनंद लेने के बजाय दूसरी चीजों के पीछे भागना सबसे बड़े दुखों का कारण है।

बाबा नीम करौली कहते हैं कि बड़े सपने देखें लक्ष्य तय करें और ईश्वर पर भरोसा करें आपको सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही जीवन की समस्याओं से घबराए नहीं। ईश्वर से अपनी दिल की बात कहें मुश्किल वक्त भी टल जाएगा.

अपने कर्म करते रहें: नीम करोली बाबा कहते हैं कि हमेशा व्यक्ति को अपने कर्म करते रहना चाहिए कभी सफलता कभी असफलता दोनों ही हाथ लगती हैं।

इस बारे में न सोचे कि हमें आगे क्या मिलेगा यदि मन बता दे फल ना मिले तो भी निराश नहीं होना चाहिए और हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि हमारी मर्जी का फल ना मिले तो ईश्वर की मर्जी का समझकर रख लेना चाहिए ईश्वर जो करते हैं वह अपने भक्तों की भलाई के लिए ही करते हैं.

चिंता नहीं चिंतन करें: जीवन में कोई समस्‍या आए तो उसे लेकर चिंता में ना डूब जाएं, बल्कि उस समस्‍या से बाहर निकलने का तरीका सोचें. जब समस्‍या के सारे पहलुओं पर अच्‍छी तरह चिंतन करके उससे बाहर निकलने का रास्‍ता खोजेंगे और जरूर सफलता मिलेगी.

Next Story