पौड़ी

उत्तराखंड में फिर आया भूकंप, दहशत में डूबी जिंदगानी

Shiv Kumar Mishra
19 Feb 2021 7:20 PM IST
उत्तराखंड में फिर आया भूकंप, दहशत में डूबी जिंदगानी
x

उत्तराखंड में शुक्रवार शाम करीब चार बजे भूकंप के झटके ने लोगों में फिर दहशत पैदा कर दी। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि यह भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में जमीन के अंदर करीब आठ किलोमीटर नीचे रहा। झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी। लोग घर से निकलकर भागते नजर आ रहे थे। वहीं सड़कों पर वाहनों की रफ्तार एक बार फिर थम गयी थी।

शाम का समय होने के कारण बाजारों में चहल-पहल थी। लेकिन भूकंप का अनुभव होते ही लोग इधर उधर भागते नजर आए और लोगों की भीड़ कम नजर आने लगी। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण पुराने मकानों की नींव भी कमजोर पड़ने लगी है।

साथ ही कच्चे मकानों के धाराशाही होने के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। आपको बता दें कि राज्य में इससे पहले पिछले महीने बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Next Story