पौड़ी

विधायक पर की फायरिंग, फिर हुआ ये हाल

Shiv Kumar Mishra
9 May 2021 12:03 PM IST
विधायक पर की फायरिंग, फिर हुआ ये हाल
x

रूद्रपुर स्थित एलाइंस कॉलोनी में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि कॉलोनी के पास दो गाड़ियां आपस में टकरा गई उसके बाद दोनों गाड़ियों के स्वामियों में वहां लड़ाई होने लगी।

विधायक के अनुसार इस बीच वह अचानक वहां पहुंच गए और उन्होंने उन दोनों के बीच हो रहे झगड़े को शांत करने के मकसद से बीच-बचाव करना शुरू किया तो एक पक्ष ने विधायक पर पिस्टल से फायर कर दिया, हालांकि वह बाल-बाल बच गए। जिस समय घटना घटी उस समय उनका गनर भी मौजूद नहीं था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी सहित फोर्स मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन करने लगी। बताया गया कि हमलावर हमला करने के बाद अपनी कार वही छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमलावरों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story