पौड़ी

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में चाचा- भतीजे की दर्दनाक मौत, चार घायल

Shiv Kumar Mishra
4 Sept 2022 8:57 PM IST
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में चाचा- भतीजे की दर्दनाक मौत, चार घायल
x

हरिद्वार : रुड़की- लक्सर कुआखेड़ा के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में महिला समेत चार गंभीर घायल हो गए। घायलों को रेफर किया गया है।

दरअसल आपको बता कि रुड़की के गांव बेलडा निवासी शोएब उर्फ आशु अपनी भाभी हुसनजहां तथा 8 वर्षीय बेटी सुमायरा और 5 साल के भतीजे सानिब के साथ लक्सर से लौट रहा था जैसे ही मोटरसाइकिल सवार कुआंखेड़ा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने शोएब व भतीजे सानिब को मृत घोषित कर दिया।

तथा हुसनजहां,बेटी सुमायरा तथा दूसरी मोटरसाइकिल सवार प्रीतपुर निवासी अनुज उसकी पत्नी अन्नू तथा साली ज्योति को गंभीर अवस्था के चलते रेफर किया गया। मृतकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वही सैकड़ों लोगों की भीड़ सिविल अस्पताल में जमा हो गई। पुलिस कार्रवाई में लगी है।

Next Story