- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तराखण्ड
- /
- चर्चित IAS मनीषा पंवार...
उत्तराखण्ड
चर्चित IAS मनीषा पंवार का VRS मंजूर, जानिए- इस वजह से लिया ये फैसला!
Shiv Kumar Mishra
7 Dec 2023 7:51 PM IST
x
मनीषा पंवार 1990 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चर्चित सीनियर आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार का वीआरएस मंजूर कर लिया गया है. महामहिम राज्यपाल ने VRS आवेदन को स्वीकार कर लिया है. मनीषा पंवार 1990 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. मनीषा पंवार अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थीं. मनीषा पंवार के कार्यकाल में अभी 4 साल बाकी थे.
मनीषा पवार को उत्तराखंड की नौकरशाही में कड़कदार छवि वाला अधिकारी माना जाता है. 56 वर्षीय मनीषा पवार की सेवा अभी चार साल बाकी है. अपर मुख्य सचिव पद से प्रमोशन पाकर मनीषा पवार के मुख्य सचिव बनने की ज्यादा संभावना थी. ऐसे में बीमारी की वजह से नौकरी को अलविदा कहने का उन्होंने फैसला लिया है. अब देखना होगा धामी सरकार मनीषा पवार के आवेदन पर क्या विचार करती है.
Next Story