रूद्र प्रयाग

कार पर पत्थर गिरने से उत्तराखंड में इस अधिकारी की हुई मौत

Shiv Kumar Mishra
10 Aug 2020 9:54 AM GMT
कार पर पत्थर गिरने से उत्तराखंड में इस अधिकारी की हुई मौत
x

कर्णप्रयाग , चमोली । चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर रैंसू नामक स्थान पर पहाड़ से छिटके वहां से गुजर रही कार के उपर जा गिरे जिससे कार में सवार नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कर्णप्रयाग में आईटीआई मार्ग पर एक कार के उपर भी पहाड़ी से पत्थर गिरे जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि इसमें सवार तीनों लोग सुरक्षित बच गये है।

सोमवार को पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर रैसू मे चट्टान टूटने से यूके 11 टीए 2617 अल्टो कार के पत्थर की चपेट मे आने नगर पचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी 49 वर्षीय नन्दराम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। नन्दराम तिवारी अपने घर गोपेश्वर से अपनी कार से कार्यालय पोखरी आ रहे थे उनके साथ सेम निवासी भाजपा नेता अवधेश रावत, उद्यान विभाग पोखरी के सुपरवाइजर मनोज पुंडीर, आईटीआई पोखरी के कर्मचारी प्रदीप कठैत ये तीनो पत्थर आने की आवाज सुनकर नीचे उतर कर भाग गये। जबकि नन्दराम तिवारी गाडी के अन्दर ही पत्थर लगने से दब गये और घटना स्थर पर ही उनकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता, नायव तहसीलदार अश्विनी खर्कवाल, सिपाही केहर गिरि, प्रकाश, शिव सिह, तहसील के बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यशपाल असवाल, पटवारी विजय कुमार देवेन्द्र मडवाल मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता विजयपाल रावत, नगर पचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पंत, मयक पंत ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य किया। वहीं कर्णप्रयाग में हुई घटना में कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे है।

Next Story