रूद्र प्रयाग

बदरीनाथ हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत

Shiv Kumar Mishra
31 Jan 2021 6:20 PM IST
बदरीनाथ हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत
x

देवप्रयाग : रविवार को बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे होमगार्ड समेत 5 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा बेहद दर्दनाक था। बता दें कि हादसा रविवार दोपहर को हुआ। बद्रीनाथ हाईवे में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमे होमगार्ड समेत 5 लोगों की मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 17 किमी. दूर सौड़पानी में हुआ है। कार के खाई में गिरने से परखच्चे हो गए। शव की हालत बेहद खराब है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी मिली है कि कार सवार सभी लोग श्रीनगर से ऋषिकेश आ रहे थे।

जानकारी के लिए बता दें कि ऑलवेदर रोड परियोजना में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण के लिए जगह-जगह कटिंग की गई है जो हादसों का एक कारण है।ये यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

Next Story