- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तराखण्ड
- /
- ऋषिकेश में गंगा तट पर...
ऋषिकेश में गंगा तट पर हुआ सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार, मौजूद रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार को ऋषिकेश के पास फूल चट्टी घाट में अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आनंद सिंह बिष्ट का योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.
सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) ने सोमवार की सुबह 10:44 बजे दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. वे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव के रहने वाले थे. आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट विभाग में रेंजर रह चुके थे.
Dehradun: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat attends the wreath laying ceremony of Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath's father who passed away yesterday. The UP CM is not taking part in the last rites, to ensure enforcement of lockdown amid #Coronavirus outbreak. pic.twitter.com/FpopeHY3A6
— ANI (@ANI) April 21, 2020
पिता के निधन पर सोमवार को सीएम ने लिखी चिट्ठी
सीएम योगी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, "अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है. वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं. जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया. अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी परंतु वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका."
इसके बाद उन्होंने लिखा, "कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामाी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं. पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें. पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं. लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा."