उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत का निधन, 3 दिन का राजकीय शोक घोषित, पीएम मोदी ने जताया दुःख

Special Coverage News
5 Jun 2019 3:58 PM GMT
उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत का निधन, 3 दिन का राजकीय शोक घोषित, पीएम मोदी ने जताया दुःख
x
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुःख प्रकट किया है.
उत्तराखंड : उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत का बुधवार को निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार को अमेरिका में अंतिम सांस ली. उनका पिछले कुछ समय से फेफड़े से संबंधित बीमारी का अमेरिका में इलाज चल रहा था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है. साथ ही उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत के निधन से दुखी हूं. उनकी संगठनात्मक कौशल ने बीजेपी को मजबूत करने और प्रशासनिक कुशलता ने उत्तराखंड के विकास में अहम योगदान दिया. मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ऊं शांति.'



इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड में मेरे वरिष्ठ सहयोगी और प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत का अमेरिका में इलाज के दौरान स्वर्गवास होने का समाचार पा कर स्तब्ध भी हूं और व्यथित भी. प्रकाश पंत का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत और अपूर्णीय क्षति है. उनके निधन से हमारा तीन दशक पुराना साथ यादों में रह गया.'


मुख्यमंत्री रावत ने कहा, 'शांत, सौम्य और सरल स्वभाव के धनी प्रकाश पंत ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में प्रदेश के गठन और बाद में प्रदेश को एक नई दिशा देने में बड़ी भूमिका निभाई. उनके निधन से प्रदेश और हमारे भाजपा संगठन ने एक बहुत बड़ा व्यक्तित्व को खो दिया. उनकी दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.'

रावत ने कहा, 'प्रकाश पंत के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुख की इस घड़ी में परिवार को उनके निधन से हुई अपूर्णीय क्षति और असहनीय कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें. प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक और सभी सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालय गुरुवार को बंद रहेंगे. वो पिछले कुछ समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे.'

उन्होंने ट्वीट में कहा, 'सबको साथ लेकर चलने की कुशलता, वित्तीय मामलों पर ज्ञान, विपक्ष के हर तीखे वार का मीठी मुस्कान से जवाब देना, ये सब अब यादों में रहेगा. पार्टी ने आज एक मजबूत स्तंभ खोया है. दुखद घड़ी में ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को सांत्वना प्रदान करने की कामना करता हूं.'

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story