वीडियो
सस्ता कोयले को महंगा बताकर अडानी ने भारतीयों को क्यों लूटा? आरोपों से हड़कंप! | Adani Group |
Shiv Kumar Mishra
14 Oct 2023 8:29 PM IST
x
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में अडाणी ग्रुप द्वारा व्यावसायिक कदाचार (Business Malpractice) के ताजा आरोप लगाए गए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में अडाणी ग्रुप द्वारा व्यावसायिक कदाचार (Business Malpractice) के ताजा आरोप लगाए गए हैं. एक न्यूज़ रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि ग्रुप ने उस कीमत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जिस पर कि यह कोयले को आयात कर रहा था और कोयले से उत्पन्न होने वाली बिजली अधिक कीमत पर बेची गई. यूके स्थित पब्लिकेशन फाइनेंशियल टाइम्स ने गुरुवार को बताया कि उसकी जांच में पाया गया कि, जनवरी 2019 से अगस्त 2021 के बीच, अडाणी समूह ने कथित तौर पर 30 शिपमेंट में अपने आयातित कोयले की कीमत 73 मिलियन डॉलर तक बढ़ा दी थी, जिसकी अखबार ने जांच की थी.
इसी मुद्दे पर देखिये- आज की डिबेट -
Next Story