वीडियो

अनुदेशक ने बताई ऐसी कड़वी सच्चाई सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे! | Anudeshak | Special Coverage News |

Arun Mishra
17 Jun 2023 3:27 PM IST
x
यूपी में 27,000 - अनुदेशक अपने नियमितीकरण को लेकर संघर्षरत हैं.

यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात 1,50,000 - शिक्षामित्र, 27,000 - अनुदेशक अपने नियमितीकरण को लेकर संघर्षरत हैं. इन सभी शिक्षकों की मांग है कि हमें समान कार्य समान वेतन दिया जाना चाहिए। वहीं यूपी में हर ग्राम में एक ग्राम प्रहरी (चौकीदार) होता है इनका काम ग्राम के सभी जानकारियों को पुलिस तक पहुंचाना होता है अगर गांव में कोई विवाद, हत्या, मृत्यु, लूट होती है तो ग्राम चौकीदार को उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन पर देना होता है और ग्राम चौकीदार का कार्य गांव की रक्षा करना होता है, ये सभी भी न्यूनतम वेतनमान के लिए मांग कर रहे हैं।

आप भी देखिये-


Next Story