वीडियो

दिल्ली चुनाव में बुरी फंसी BJP,क्या तीसरे न. की लड़ रही है जंग Shehzad Poonawalla Manoj Tiwari

Shiv Kumar Mishra
16 Jan 2025 4:38 PM IST
x
दिल्ली में चुनाव हर बार की तरह बीजेपी एक बार फिर से फंस गई है. इस चुनाव में उसे फिर एक बार मुंह के खानी पद सकती है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव बड़े जोर शोर से चल रहा है. नामांकन का अब एक दिन शेष है. ज्यादातार नामांकन नेता उम्मीदवार भर चुके है. जो बाकी है कल भर देंगे. साथ ही इस दौरान बीजेपी प्रवकता शहजाद पूनावाला से आम आमदी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा से लाइव प्रोग्राम में गाली गलौज हो रही थी. इस गाली गलौज को बहुत ज्यादा लोग नहीं समझ रहे थे लेकिन जैसे इस मामले में दिल्ली के सांसद और बीजेपी दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के मैदान में उतरने के बाद पूरी तरह से पलट गई.

मनोज तिवारी ने सोशल मिडिया पर सार्वजनिक आकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से नारज ब्राह्मण समाज से मांफी मांगे जान की बात कही उसके बाद इस वीडियो को मिलकर सबने वायरल कर दिया है. दिल्ली में चुनाव हर बार की तरह बीजेपी एक बार फिर से फंस गई है. इस चुनाव में उसे फिर एक बार मुंह के खानी पद सकती है.

मनोज तिवारी और शहजाद पूनावाला की जंग का यह पूरा वीडियो देखिये




Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story