नायडू ने कर दिया बड़ा ऐलान, BJP में मचा घमासान! बुरे फंस गए Modi और Shah! | Chandrababu Naidu | NDA
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जन सेना पार्टी के साठ गठबंधन में जीत हासिल करने वाली तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही है. तेलुगू देशम पार्टी के नेता आर. रवींद्र कुमार ने शुक्रवार (7 जून 2024) को कहा कि आंध्र प्रदेश में मुस्लिम समुदाय को दिया जाने वाला आरक्षण आगे भी जारी रहेगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आर. रवींद्र कुमार ने कहा, "हां, हम आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण को जारी रखेंगे. इसमें कोई समस्या नहीं है." के रवींद्र कुमार की यह टिप्पणी टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की ओर से दिए गए आश्वासन के एक महीने बाद आई है. एक महीने पहले चंद्रबाबू नायडू ने भी कहा था कि भले ही उनकी सहयोगी भाजपा ने धर्म के आधार पर आरक्षण न देने का दावा किया हो, लेकिन उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रखेगी.