विष्णु, मोहन और भजन लाल को CM बनाकर BJP ने दिया ये संदेश | Vishnu Deo| Mohan Yadav | Bhajan Lal Sharma |
बीजेपी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री घोषित कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया है, मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है और अब मध्य प्रदेश में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है।
राजस्थान में भी सभी अटकलों से परे, भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है। डिप्टी सीएम बनेंगे प्रेम चंद और और दिया कुमारी। ध्यान देने वाली बात ये है कि तीनों राज्यों - राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस बार उत्तरप्रदेश कि तर्ज़ पर मुख्यमंत्री के साथ दो-दो डिप्टी सीएम बनाये गये हैं।
शासन को धार देने के लिए, जातिये समीकरण को साधने के लिए, नेताओं के अहम के बीच सामंजस्य बनाये रखने के लिए या किसी एक कि महत्वाकांक्षा को ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ने ना देने के लिए, लगता है ये फ़ार्मूला कारागार साबित हो रहा है।