Chhattisgarh Exit Poll Results Live | कौन जीत रहा है छत्तीसगढ़, देखिए- क्या कहते हैं एग्जिट पोल
Chhattisgarh Exit Poll Results Live : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदान आज संपन्न हो गया. इसी के साथ अब एग्जिट पोल (Exit Poll) के आकंड़े आने शुरू हो गए हैं. इस आकंड़ों की बात करें तो इन चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है.
बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीँ कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. अब सरकार किसकी बनेगी ये तो 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा. सभी पांच राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान कराए जा चुके हैं.
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 46-55 सीटें, भाजपा को 35-45 सीटें और अन्य को 0-10 सीटें मिलने का अनुमान है।
टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के करीब रह सकती है, पार्टी के हिस्से में 48-56 सीटें आ सकती हैं। भाजपा को 32-40 सीटें मिलने का अनुमान है। साथ ही निर्दलीय 2-4 सीटों पर सफल होने में कामयाब हो सकते हैं।
न्यूज24-टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, पार्टी को 57 सीटें जीतने में सफल होगी। भाजपा को 33 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं जाने का अनुमान है।
रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, कांग्रेस को 44-52 सीटें मिलेंगी। भाजपा को 34-42 मिलने के आसार हैं। वहीं निर्दलीय के हिस्से में 0-2 सीटें जा सकती हैं।
टीवी 9 पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा के हिस्से में 35-45 सीटें आ सकती हैं। साथ ही अन्य को 0-3 सीट से संतोष करना पड़ सकता है।