वीडियो

Rajbhar पाण्डेय ने छुए राजभर के पांव, बोले में हनुमान जी का वंशज हूं , ठेकेदार की गाली पर खामोश

Special Coverage News
29 Dec 2024 7:37 AM IST
x
ओमप्रकाश राजभर के छुए सीएमओ पाण्डेय जी ने पांव

उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का तीन वीडियो इस समय चर्चा का विषय बने हुए है. जिसमें एक वीडियो में मंत्री राजभर पत्रकार के सवाल पर किसी ठेकदार को गाली देते हुए दिखाई दे रहे है जबकि दूसरे वीडियो में उनके गाजीपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय पांडेय उनके पाँव छूते दिख रहे है . और अंतिम वीडियो में वो खुद को हनुमान का वंशज बता रहे है. यानि उनके वीडियो की बड़ी मजाक बनाई जा रही है इसलिए इस मजाक से बचने के उद्देश्य उन्होंने एक बार फिर से एक नया शिगूफा छोड़कर बात को घुमाने का प्रयास किया है .

देखिये पुरे वीडियो का वरिष्ठ पत्रकार अलोक पाठक का विश्लेषण



Next Story