वीडियो
पांच राज्यों में चुनाव, 24 से पहले मोदी की परीक्षा या राहुल का इम्तिहान! | PM Modi | Rahul Gandhi |
Shiv Kumar Mishra
12 Oct 2023 7:55 PM IST
x
राजनीतिक विश्लेषक इन पांच राज्यों के चुनावों को साल 2024 में होने वाले लोकसभा के आम चुनावों का सेमीफ़ाइनल बता रहे हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. बाकी चार राज्यों में एक ही दिन सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पांचों राज्यों में मतगणना एक ही दिन यानी तीन दिसंबर को होगी.
राजनीतिक विश्लेषक इन पांच राज्यों के चुनावों को साल 2024 में होने वाले लोकसभा के आम चुनावों का सेमीफ़ाइनल बता रहे हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस के गठबंधन इंडिया का इम्तिहान हो सकता है. हालांकि, कांग्रेस के साथी दल चुनावों में चुनौती देने का एलान कर चुके हैं.
इसी मुद्दे पर सुनिए आज की डिबेट -
Next Story