मध्य प्रदेश की किस्मत का फैसला करेगा कर्मचारी, पेंशन नहीं तो वोट नहीं! विजय कुमार बंधु LIVE
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग होगी. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) यानी OPS लागू करने की मांग भी ज़ोर पकड़ती जा रही है। और इस मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रहे हैं विजय कुमार बंधु.
अभी हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में विजय कुमार बंधु ने एक बड़ी रैली का आयोजन किया था. जिसमें एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर पुरानी पेंशन को लेकर आवाज़ उठाई थी.
कुछ महीने पहले हुए हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ओपीएस बहाली एक अहम मुद्दा था और राजनीतिक विश्लेषकों की राय है कि चुनावों में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का कहना है कि सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करना चाहिए.
इसी मुद्दे पर आज विजय कुमार बंधु लाइव हैं सुनिए-