वीडियो
किसान नेता डॉ राजाराम बोले- 'अगर जरूरत पड़ी तो अनुदेशक-शिक्षामित्रों के साथ लठ लेकर खड़ा हो जाऊंगा'
Shiv Kumar Mishra
6 Aug 2023 1:21 PM IST
x
Farmer leader Dr. Rajaram said - 'If needed, I will stand with the instructor-education friends with a stick'
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अनुदेशक , शिक्षा मित्र और ग्राम प्रहरी को लेकर आईफा के संयोजक और सबसे पढे लिखे किसान नेता डॉ राजाराम त्रिपाठी ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से कहा कि आप इनकी मांग को मान लीजिए अन्यथा हम लठठ लेकर खड़े हो जाएंगे।
डॉ राजाराम त्रिपाठी ने कहा अनुदेशक , शिक्षा मित्र , ग्राम प्रहरी हमारे किसानों के बच्चे है अगर सरकार इनकी मांग नहीं मानेगी तो अगर जरूरत पड़ी तो अनुदेशक-शिक्षामित्रों के साथ लठ लेकर खड़ा हो जाऊंगा'।
डॉ राजाराम त्रिपाठी अनुदेशक , शिक्षा मित्र , ग्राम प्रहरी को लेकर देश के प्रधानमंत्री को दो बार पत्र लिख चुके है जिस पर एक बार यूपी सरकार ने जबाब दे दिया है जबकि दूसरी बार उन्होंने फिर से एक पत्र लिख दिया है।
अनुदेशक , शिक्षा मित्र , ग्राम प्रहरी सब इकठठे होकर 5 सितंबर को एक धरना प्रदर्शन कर रहे है।
Next Story