- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- ...जब माधुरी दीक्षित...
...जब माधुरी दीक्षित से कहा- 'धक-धक आंटी' तो दिया ये जवाब - देखिए- VIDEO
अरुण मिश्रा
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पंचसितारा होटल ली-मेरिडियन में आयोजित फिल्म 'टोटल धमाल' के प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़े कलाकारों ने जमकर धमाल किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख के साथ निर्देशक इंद्र कुमार भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलाकारों ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया और अपनी-अपनी भूमिकाओं के बारे में बात की।
वहीं, माधुरी दीक्षित ने बताया कि, 'मैं फिल्म में एक मराठी लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जिसने एक गुजराती लड़के (अनिल कपूर) से शादी की और दोनों फिल्म में पैसे के पीछे भाग रहे हैं। मुझे डायरेक्अर इंद्र कुमार के अलावा अपने सभी सह-कलाकारों के साथ फिर से काम करने का बहुत अच्छा अनुभव हासिल हुआ।'
वहीँ जब माधुरी दीक्षित से बॉलीवुड कवरेज के संवाददाता पुनीत बरेजा ने सवाल किया की आप धक-धक गर्ल से धक-धक आंटी हो गईं हैं तो आप भी सुनिए उन्होंने क्या कहा-