वीडियो
मानदेय व ट्रांसफर को लेकर परेशान अनुदेशक-शिक्षामित्र!
Shiv Kumar Mishra
29 Sept 2023 9:10 AM IST
x
Instructors and teachers worried about honorarium and transfer
उत्तर प्रदेश के अनुदेशक और शिक्षा मित्र मानदेय और ट्रांसफर के संकट से जूझ रहा है। इसको लेकर सरकार ने कई जिलों में जून जुलाई अगस्त और सितंबर माह का मानदेय नहीं मिला है तो कई जिलों में तीन माह का जबकि सभी जिलों में अब दो माह होने वाले है , जिसमें अगस्त और सितंबर का मानदेय अभी नहीं मिला है। वहीं अनुदेशक का ट्रांसफर जून में शुरू हुआ है जिसका प्रथम चरण भी आज तक पूरा नहीं हुआ है जबकि तीन चरणों में इस ट्रांसफर को पूरा किया जाएगा।
Next Story