वीडियो
Parliament Security Breach | संसद में सुरक्षा में भारी चूक हुई कैसे!
Shiv Kumar Mishra
13 Dec 2023 7:11 PM IST
x
संसद के अंदर और बाहर घुसपैठ करने वाले चारोंं आरोपियों को हिरासत में रखा गया है।
Parliament Security Breach : संसद में सुरक्षा में भारी चूक हुई कैसे! संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज भी सदन की कार्यवाही चल रही थी. शून्य काल में पांच मिनट बचे थे. तभी पीछे से धड़ाम की आवाज आई. ये आवाज सामान्य नहीं थी. दरअसल एक युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर नीचे आ गया था. इसी बीच दूसरा युवक भी जंप लगाकर नीचे आ गया. देखते ही देखते आरोपी एक डेस्क से दूसरी डेस्क पर छलांग लगाते हुए आगे बढ़ने लगे. दबोचे जाने से पहले उन्होंने अपने जूते से कुछ निकाला और स्प्रे कर दिया. थोड़ी ही देर में संसद में धुआं-धुआं हो गया.
दोनों तानाशाही बंद करो के नारे लगा रहे थे। दोनों को सुरक्षा कर्मियों ने संसद मार्ग थाने में पूछताछ के लिए रखा है। संसद के अंदर और बाहर घुसपैठ करने वाले चारोंं आरोपियों को हिरासत में रखा गया है।
Next Story