वीडियो

Manipur Assault Horror Viral Video : मणिपुर की घटना का सच सुन नहीं पाओगे?

Shiv Kumar Mishra
21 July 2023 4:02 PM IST
x
Manipur Assault Horror Viral Video

Manipur Assault Horror Viral Video: मणिपुर के वीडियो से पूरा भारत हिल गया, जिसने देखा सुना उसका कलेजा जल गया। रूस और यूक्रेन का युद्ध रोकने वाले पीएम दिखे पूरी तरह नाकाम , तीन महीने में भी नहीं कर सके एक बार कोई फोन न हिंसा रोकने के लिए कोई काम । अब तो श्री कृष्ण भी लाज ना बचा पाए तब तो चीर हरण हो रहा था यहाँ तो चीर किसी काम न आए। डबल इंजन की सरकार फेल हो गई मणिपुर की जनता अब बेहाल हो गई। पीएम मोदी से संसद मे किया जा रहा है सवाल दिल्ली की सड़कों पर जनता कर रही वबाल।

खामोश रहने वाले नामी गिरामी पत्रकार अब लिख रहे घटना का हाल लेकिन मोदी सरकार से नहीं अब केंद्र सरकार से कर रहे है सवाल। क्या आपको 2013 जैसा पूरा प्रकोप दिख रहा है जनता की नाराजगी का माहौल दिख रहा है। पूरी आबादी को सुरक्षा की गारंटी देने वाले अब क्या बोलेंगे जब आधी आबादी को बीच सड़क पर नंगा करके बीच सड़क पर डोलेंगे। महिला शशक्तिकरण की बात करने वाले अब खामोश हो गए विपक्ष पर हमला करने वाले भी सवाल सुनकर बेहोश हो गए , अब जनता भी हो में आएगी जिस तरह पहले की सरकारें हटाई आपको भी हटाएगी।

आधी आबादी में है माँ सीता सरस्वती अनुसूईया और पार्वती आती है उनकी लाज लूटने पर पूरी की पूरी राजनैतिक बिसात खामोश नजर आती है। ये खामोशी अब जनता तोड़ देगी जब चाहेगी उसकी कुर्सी तोड़ देगी। इस्तीफा फाड़ कर वस्त्र फाड़ दोगे इस्तीफा के फटे टुकड़े बहुत जल्द सामने आए थे ये फटे हुए वस्त्र कब जोड़ दोगे कब जोड़ दोगे ।



Next Story