वीडियो
Milkipur By Election | मायावती हटीं, योगी और अखिलेश में कौन मारेगा मिल्कीपुर उपचुनाव में बाजी! |
Shiv Kumar Mishra
8 Jan 2025 2:24 PM IST
x
मायावती हटीं, योगी और अखिलेश में कौन मारेगा मिल्कीपुर उपचुनाव में बाजी! |
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का एक बार फिर से एलान हो गया है. इस बार देश की चर्चित लोकसभा सीट अयोध्या से सांसद बने अबधेश प्रसाद के द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई विधानसभा सीट मिल्कीपुर पर उपचुनाव होगा. इसका नामांकन १० जनवरी से शुरू होगा वोट ५ फरवरी को पड़ेंगे और ८ तारीख को परिणाम आएगा. इसको लेकर पूरा जातिगत समिकरण और किसके जितने की प्रबल संभावना है इस पर हमने वरिष्ठ पत्रकार अलोक पाठक से शानदार बातचीत सुनिए और समझिये कौन जीतेगा मिल्कीपुर का चुनाव और किसको मिलेगा तनाव अखिलेश या योगी को!
देखिये पूरी शानदार रिप्रोट
Next Story