वीडियो

अनुदेशक शिक्षामित्रों के मानदेय पर MLC धर्मेंद्र भारद्वाज का बड़ा बयान

Shiv Kumar Mishra
10 Jan 2025 1:35 PM IST
x
अनुदेशक शिक्षामित्र के मानदेय पर एमएलसी धर्मेंद्र भरद्वाज बोले

उत्तर प्रदेश में अनुदेशक और शिक्षामित्रों को लेकर बड़ी बड़ी खबरें सामने आ रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सरकार जल्द अनुदेशक और शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोत्तरी कर सकती है.

स्पेशल कवरेज न्यूज इस बात पर लगातार खबरें कर रहा है. जबकि अपने स्पेशल कवरेज न्यूज के यूट्यूब चैनल पर बीते तीन वर्ष से लगातार इनके मानदेय और नियमितीकरण किये जान के लिए रात आठ बजे रोजाना एक घंटे का कार्यक्रम कर रहा है.

आज इस कार्यक्रम में यूपी के मेरठ गाजियाबाद विधान परिषद क्षेत्र के सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज से बात की.शिक्षामित्रों की सीएम योगी से बात कराये जाते समय सदस्य विधान परिषद श्रीचंद्र शर्मा के साथ सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौजूद थे.

इस बैठक में दोनों सदस्यों के साथ शीसखामित्र संगठन के नेता शिवकुमार शुक्ला की टीम भी मौजूद थी. इस बैठक की बात को लेकर उन्होंने कई बातें बताई साथ ही कहा की हमने किस तरह सीएम योगी जी को शिक्षामित्रों को लेकर पूरी जानकारी दी कई नाराजगी थी जो अब दूर हो गई है जल्द अच्छे परिणाम दिखेंगे.

पूरी बात सुनिए और क्या बोला



पूरा कार्यक्रम देखने के लिए इस वीडियो को देखें


Next Story