वीडियो
आईएएस नियाज खान की किताब 'ब्राह्मण द ग्रेट' पर हंगामा क्यों? Exclusive Interview | IAS Niyaz Khan |
Arun Mishra
17 March 2023 6:15 PM IST
x
आईएएस अधिकारी नियाज खान ने अपनी इस किताब को लेकर 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' के संपादक शिवकुमार मिश्रा से खास-बातचीत की है।
IAS Niyaz Khan : मध्य प्रदेश कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी नियाज़ खान इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बजह है उनकी हाल ही आई एक किताब जिसका नाम है 'ब्राह्मण द ग्रेट'। नियाज़ खान अपनी किताब 'ब्राह्मण द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल व लोक निर्माण विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात हैं। इससे पहले भी वे कई किताब लिख चुके हैं।
इस किताब में उन्होंने ब्राह्मणों की विशेषताएं बताई है। आईएएस अधिकारी नियाज खान ने अपनी इस किताब को लेकर 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' के संपादक शिवकुमार मिश्रा से खास-बातचीत की है।
आप भी देखिए- उनका बेबाक इंटरव्यू।
Next Story