Ramesh Bidhuri | Danish Ali | क्या ज़हरीली जुबान पर लगेगी लगाम?
भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भीकड़ी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी को इस तरह का व्यवहार दोबारा दोहराए जाने पर “सख्त कार्रवाई” की चेतावनी दी है. बिधूड़ी के इस व्यवहार पर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद जताया था.
हालांकि, सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया है। बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा ने भी रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उधर, BSP के सांसद दानिश अली ने कहा है कि मैंने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर मामले को प्रिविलेज कमेटी में भेजने की मांग की है। जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा। मुझे उम्मीद है, न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे। वरना मैं भी इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।