MCD Results LIVE DEBATE | MCD में 'झाड़ू' ने किया सफाया | कल गुजरात-हिमाचल के नतीजे बनाएंगे 2024 की राह..!!
MCD Results LIVE DEBATE : दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिला है. पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम पर भाजपा (BJP) का शासन था, जिसे आम आदमी पार्टी ने छीन लिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर भाजपा है, जिसने 104 सीटें जीती हैं. कांग्रेस की बात करें तो वह केवल 9 ही सीटें जीत पाई है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। चुनाव रिजल्ट घोषित होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं। वोटों की गिनती का काम अलग-अलग सेंटर्स में गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू होगा। पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम खुलेंगी। 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। गुजरात में जहां 182 सीटों पर मतदान हुआ है। वहीं हिमाचल में 68 सीटों पर वोटिंग हुई है। दोनों राज्यों में फिलहाल बीजेपी की सरकार है। वहीं कई राज्यों में हुए उपचुनाव के भी नतीजें आएंगे।