Seema Haider News: सीमा हैदर ने खोला राज! भारत में आएगा भूचाल! UP ATS Sachin Meena Love Story
सीमा को लेकर एक बड़ी है गंभीर खबर आई , दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला पासपोर्ट वाला साथ लाई , भारत में मीडिया कर रहा था सीमा हैदर का सीमा भाभी बनाकर बखान। पुलिस भी थी खामोश लेकिन जब योगी की एटीएस ने बुलाया तो पूरा मामला सुनकर हुई हैरान । आनन फानन में सब कुछ हिसाब जोड़ा इसने तो सभी लोगों का भरोसा ही तोड़ा । बिना मंजूरी सीमा हैदर भारत में चार बच्चों समेत किस तरह घुसकर आई जब भारत सरकार की पाकिस्तान करता है जमकर बुराई , बात देश की इज्जत और आबरू की जब आई उधर सीएम योगी ने भी जब अपनी त्यौरी चढ़ाई तब पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आई , सीमा हैदर अपने चार बच्चों समेत पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते होती हुई भारत तक आई लेकिन सचिन मीणा ने यह बात किसी को नहीं बताई, सचिन तो गाता था पानी भरा गिलास सीमा तेरी याद में भूख लगे न प्यास अब उसे हवालात की हवा खानी पड़ेगी और खूब लगेगी प्यास। अंतिम समय सीमा पोखरा होकर नेपाल से भारत की सीमा में आई और फिर बस पकड़कर सीधी ग्रेटर नोएडा चली आई। इस कहानी को मीडिया ने खूब गरमागरम परोसा इस तरह की खबरों से मीडिया से भी लोगों का उठने लगेगा भरोसा जब देश की सीमा में पाकिस्तान की सीमा बिना जाँचे परखे रहने लगेगी तो पूरे देश की सभी खबरें पाकिस्तान में भी चलने लगेगी।