सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह ने शिक्षामित्रों को लेकर कर दी सरकार से बड़ी मांग
सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ एपी सिंह ने अनुदेशक शिक्षा मित्रो की आवाज को बुलंद करते हुए आज स्पेश्ल कवरेज न्यूज का शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार के मुद्दे के कार्यक्रम में बड़ी बात कही. उन्होंने कहा की अनुदेशक शिक्षामित्रों के लिए अब किसी के दिल में दर्द नहीं है वो चाहे जिए या मरे कोई चिंता नहीं करता है.
उन्होंने कहा की आज समाज को क्या हो गया है. वर्षो पूर्व एक गरीब शिक्षक था वो आज भी नहीं बदला क्यों? आज जब हम विश्व की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने की बात कह रहे है तब हमारा हमारी नीव यानी हमारे देश के कर्णधार नौनिहाल बच्चो को शिक्षित करने वाला शिक्षामित्र और अनुदेशक आर्थिक तंगी में अपना जीवन बर्बाद कर रहा है . आज सरकार को आंख मुड़कर उसका नियमिति करन कर देना चाहिये . सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह अनुदेशक के केस को पहले जीत चुके है
पूरी बात सुनिए और क्या कहा