वीडियो

7 दिन से संसद ठप, जिम्मेदार कौन? शुरू हुआ सियासी घमासान! 2024 की राह नहीं होगी आसान!

Shiv Kumar Mishra
28 July 2023 3:25 PM GMT
x
संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ.जिसे आज 7 दिन चलते हो गए जो लगातार ठप्प है।

संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ.जिसे आज 7 दिन चलते हो गए जो लगातार ठप्प है। 11 अगस्‍त तक चलने वाले इस सेशन में सरकार की ओर से 32 अहम बिल सदन में पेश किए जाएंगे. संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी ने मानसून सेशन की तारीखों का एलान किया था.

मानसून सत्र में विपक्ष सरकार को मणिपुर हिंसा, यूसीसी समेत कई मसलों पर सदन में घेरने की कोशिश करेगा ये सत्ता धारी दल को पता था. विपक्ष इन दोनों मुद्दों पर सरकार के खिलाफ शुरू से हमलावर है. ऐसे में यह माना जा रहा था मानूसन सेशन काफी हंगामेदार रह सकता है. आज अब सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान अब तक सदन ठीक ढंग से कुछ घंटे भी नहीं चल पाया है।


Next Story