वीडियो

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में कल होगा मतदान! किसका होगा मैदान, मचेगा घमासान

Shiv Kumar Mishra
16 Nov 2023 8:03 PM IST
x
पांचा राज्यों के होने वाले चुनाव में मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल मतदान होने वाले हैं।

पांचा राज्यों के होने वाले चुनाव में मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल मतदान होने वाले हैं। ऐसे में मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के कल होने वाले मतदान के सभी प्रबंध कर लिये गए हैं।

मध्‍य प्रदेश में मतदान एक ही चरण में सभी 230 सीटों के लिए होगा। 252 महिलाओं समेत कुल 2533 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कल होने वाले दूसरे और आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दूसरे चरण के लिए 18 हजार 800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां केवल महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

इसी मुद्दे पर देखिये स्पेशल कवरेज न्यूज़ की लाइव डिबेट -


Next Story