

x
इतनी बड़ी संख्या में नर-कंकाल भरकर भारत से अपनी सीमा में घुसे किसी वाहन को जब्त करने वाले नेपाली आर्म्स फोर्स के अफसर-जवान हक्के-बक्के रह गए
नई दिल्ली : भारत- नेपाल सीमा पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नेपाल आर्म्स फोर्स के जवानों ने एक वैन से एक के बाद एक 23 नर कंकाल बरामद किए। नेपाल के जवानों ने यह सूचना भारत के जवानों को दी। नेपाल आर्म्स फोर्स के जवानों ने जब नर कंकालों की गिनती की तो वे संख्या में 28 निकले।
इतनी बड़ी संख्या में नर-कंकाल भरकर भारत से अपनी सीमा में घुसे किसी वाहन को जब्त करने वाले नेपाली आर्म्स फोर्स के अफसर-जवान हक्के-बक्के रह गए।बहरहाल सुरक्षा एजेंसियां इन नर कंकालों को लेकर तस्दीक में जुटी हुई है।
बता दें कि जिस बार्डर पर 28 नर कंकालों से भरी वैन मिली है, वो कोरोना माहमारी के चलते पिछले करीब डेढ़ साल से बंद था। नेपाल-भारत पर इस बार्डर को कुछ समय पहले ही खोला गया था। ऐसे में नेपाल और भारत के सुरक्षा बल इस बार्डर पर विशेष पैनी नजर भी रखे हुए हैं।

Desk Editor
Next Story