वायरल

जब दोस्तों ने दिया इतना जबरदस्त सरप्राइज, भावुक होकर रोने लगी दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल

Arun Mishra
30 Jan 2023 7:50 PM IST
जब दोस्तों ने दिया इतना जबरदस्त सरप्राइज, भावुक होकर रोने लगी दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल
x
कई यूजर ने लिखा है कि यह आज इंटरनेट पर देखने के लायक सबसे क्यूट चीज है।

अक्षय कुमार, फरदीन खान और रितेश देशमुख की 'हे बेबी' मूवी याद है? साल 2007 के अगस्त महीने में रिलीज हुई इस फिल्म का एक गीत 'मस्त कलंदर' आज भी हिट है। ...तभी तो जब तीन दोस्तों ने इस गाने पर अपनी बेस्ट फ्रेंड की मेहंदी पर डांस किया तो भई उनका वीडियो इंटरनेट पर छा गया। इस वीडियो की शुरुआत दो लड़कों के नाचने से होती है। इसी दौरान उनका तीसरा दोस्त एंट्री लेता है, और फिर माहौल इतना जबरदस्त हो जाता है कि दुल्हन खुशी के मारे भावुक होकर रोने लगती है! सही में, लोगों को 'मस्त कलंदर' पर लड़कों की कोरियोग्राफर बहुत पसंद आ रही है। यही वजह है कि कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि वह अपने दोस्त की शादी पर अब इसी गाने पर थिरकेंगे।

इस वीडियो को दीपेश मेहता (@dee_extroverted_ambivert) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल 27 दिसंबर को पोस्ट किया गया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे हाल से, मेरे दर्द से, तू है बेखबर...। अगर उसके आंसू पानी होते तो मुंबई में बाढ़ आ जाती। इस डांस वीडियो को अबतक 9 लाख 37 हजार व्यूज और 1 लाख 27 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर टिप्पणी भी की। जैसे एक शख्स ने लिखा- ऐसा एक बेस्ट फ्रेंड से मैं भी डिजर्व करती हूं। दूसरे ने लिखा कि मैं इसे 100 बार देख चुकी हूं। वहीं अन्य ने लिखा कि यह आज इंटरनेट पर देखने के लायक सबसे क्यूट चीज है। वैसे इस डांस क्लिप को देखकर आपके दिल में क्या आया? कॉमेंट में लिखें।


Next Story