वायरल

चोरी के शक में युवक को ट्रक से बांधकर घसीटा,हुई मौत,देखे वीडियो

चोरी के शक में युवक को ट्रक से बांधकर घसीटा,हुई मौत,देखे वीडियो
x
पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों की पहचान की है। इनमें से 5 लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में एक आदिवासी युवक को चोरी के शक में पहले भीड़ ने पीटा और फिर इस युवक को पिक-अप ट्रक से बांध कर घसीटा गया। जिससे युवक की मौत हो गई.

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक को चोरी के सक में बेरहमी से पिटाई की जा रही है। भीड़ से युवक उसे बख्श देने की गुहार लगा रहा है लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। बेरहमी से पिटाई किये जाने के बाद युवक को एक पिक-अप ट्रक से बांध दिया गया और फिर उसे सड़क पर सरेआम घसीटा गया।

बताया जा रहा है कि युवक ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी डायल किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से घायल इस युवक को नजदीक के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया था। जहां से उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

आपको बता दे कि 45 साल के इस युवक के साथ यह घटना गुरुवार को जेटिया गांव में हुई है। मृतक युवक की पहचान कान्हा उर्फ कन्हैया भेल के तौर पर हुई है। यह युवक बांदा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों की पहचान की है। इनमें से 5 लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नीमच के पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान में मदद मिली है। घटना में शामिल अन्य लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में हत्या, अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

इस अमानवीय घटना को लेकर मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने भी ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा कि सतना, इंदौर, देवास और अब नीमच में अमानवीयता की घटनाएँ…? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, लोग बेख़ौफ़ होकर क़ानून हाथ में ले रहे है, कानून का कोई डर नही, सरकार नाम की चीज़ कही भी नजर नही आ रही है…? मध्‍य प्रदेश में यह क्‍या हो रहा है।











Next Story